Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी वापस तेरी यादों में जाकर तेरी तारीफ़ करूंगी कु

कभी वापस तेरी यादों में जाकर तेरी तारीफ़ करूंगी
कुछ पन्नें कोरे मिलेंगे उन पर ज़िक्र सिर्फ़ तेरा करूंगी

कोशिशें हजार मेरी होगी तुमसे कोई सवाल न करूंगी
पर देख लेना तेरी गलतियों पर मैं रोका करूंगी
तुम थोड़े अलग हो सबसे इस बात से इंकार न करूंगी
दोस्त है हम और दोस्ती हमेशा निभाऊंगी

वजह तुम ढूंढ़ लेना मैं परेशान न करूंगी
तुम सच्चे और बहुत अच्छे हो इस बात से इंकार न करूंगी
जितनी भी तेरी तारीफ़ करूं मैं वो बहुत कम होगी
तुम मुस्कुराते रहना हमेशा मैं उस खुदा से तेरे लिए दुआ फ़रियाद करूंगी,,,,,,


         Manshi Kashyap




     तेरी तारीफ़,,,,
#friendship #life #happiness #manshi #ybaba #ybdidi
कभी वापस तेरी यादों में जाकर तेरी तारीफ़ करूंगी
कुछ पन्नें कोरे मिलेंगे उन पर ज़िक्र सिर्फ़ तेरा करूंगी

कोशिशें हजार मेरी होगी तुमसे कोई सवाल न करूंगी
पर देख लेना तेरी गलतियों पर मैं रोका करूंगी
तुम थोड़े अलग हो सबसे इस बात से इंकार न करूंगी
दोस्त है हम और दोस्ती हमेशा निभाऊंगी

वजह तुम ढूंढ़ लेना मैं परेशान न करूंगी
तुम सच्चे और बहुत अच्छे हो इस बात से इंकार न करूंगी
जितनी भी तेरी तारीफ़ करूं मैं वो बहुत कम होगी
तुम मुस्कुराते रहना हमेशा मैं उस खुदा से तेरे लिए दुआ फ़रियाद करूंगी,,,,,,


         Manshi Kashyap




     तेरी तारीफ़,,,,
#friendship #life #happiness #manshi #ybaba #ybdidi