||इस बार || इस बार चलो,ख्वाहिशों को दरकिनार करते हैं, इस बार चलो, सिर्फ प्यार पर ऐतबार करते हैं, न मेरी कोई तमन्ना हो, न तुम्हारी कोई आरज़ू, जब मिलें एक-दूजे से तो बस हो बेइन्तेहाँ गुफ़्तगू, तुम सुनाना अपनी, मैं भी कुछ दिल हल्का कर लूँगा, तुम लबों से कहना अफसाना, मैं नज़रों से हामी भर दूँगा| #इसबार #प्यारपरऐतबार #yqdidi #vineetvicky #julydiaries #youandme