70 की उम्र में आज भी युवा वाला जज्बा है 370 खत्म कर सियासत का हर वो पन्ना हिला है राम मंदिर निर्माण कर साबित किया तूने अपना एक अलग ही दबदबा है किसी को गिला तो किसी को शिकवा है सही रास्ते पर चला ये उसी की तो सजा है कातिल है दुनिया कुछ साथ तो कुछ खफा है हिंदुत्व की रक्षा के लिए आज भी तू अकेला खड़ा है शेर के पद चिह्नों के निशान दिखे जिस पग पग तू चला है।।।। Ravinder Sharma #Narendermodi #happybirthdaypmmodi