माहवारी नहीं बीमारी Read in caption माह के वो 5 दिन जब गुज़रती है एक स्त्री उनसे क्या कहूँ कि कैसे गुज़रती है उस पर स्त्री के जीवन में प्रत्येक माह में होता है ऋतुस्राव आता है मेहमान वह करता रक्त का स्राव हाय! दर्द से वह कदम भी नहीं उठा पाती दर्द होता है भयंकर हाय कितना कराहती