तेरी सोच को नए पँख लगा, असम्भव को सम्भव करके दिखा, असम्भव कुछ भी नहीं, बस बदल तू अपना नजरिया, इस नजरिए से महान वैज्ञानिकों ने, असम्भव को सम्भव कर विज्ञान में कमाल कर दिया, नित प्रयासरत रह, ये तेरी सफलता का मूलमंत्र हैं, रख धैर्य, संयम और विश्वास, पा लेगा तू मंजिल जो तेरे लिए है ख़ास, सोच नया,लक्ष्य बना,बेहतरीन योजना के साथ आगे बढ़, आए कोई बाधा तो हौसलों को बुलंद कर उन मुश्किलों से लड़, मानव तू सर्वोच्च प्राणी हैं, सोचने की तीक्ष्ण क्षमता बस तूने ही पाई हैं, क्या कभी सोचा था क्या तू रचना रच पायेगा, लिख अक्षर से अक्षर आज रचनाओं का अम्बार लग जाएगा, पर छोटे छोटे प्रयासों से तू ही असम्भव को सम्भव बनायेगा, #insprationalquotes #motivation #winner #poetry #thoughts