दिल के हर टुकड़े पर हर नये आशिकों का नाम हुआ इन बेवफ़ा लोगों की वजह से मुकद्दस इश्क़ बदनाम हुआ दिल के हर टुकड़े तो ऐसे बाँटे कि उनका दिल नही कोई मुफ्त में मिलने वाली चीज हो जिससे अब तो इनका दिल खास से आम हुआ गर इतना ही शौक हो दिल बाँटने का तो मरीज़-ए-दिल को बाँट दो कम से कम यह तो कह सकोगे खुद से कि "कुछ तो अच्छा काम हुआ" पर तुम क्यों करोगे कुछ ऐसा क्योंकि तुम तो वही हो जिसकी वजह से लाखों आशिकों का सरे बाज़ार में क़त्ल-ए-आम हुआ टुकड़े टुकड़े दिल कुछ ऐसा उदाहरण दे गया कि तुम बेवफ़ाई करने वालों की वजह से सच्चा इश्क़ जुदा सरेआम हुआ ♥️ Challenge-593 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।