Nojoto: Largest Storytelling Platform

सोच गर् कभी मैं ना रही, तो तू किससे अपनी बात कहेगा

सोच गर् कभी मैं ना रही,
तो तू किससे अपनी बात कहेगा,
किससे सारी शिकायते करेगा, 
किसको तू बुरा कहेगा,
किसकी कमियों का तू पिटारा खोलेगा।

सोच गर् कभी मैं ना रही।।

 क्या तू मेरे बिना जी लेगा,
मेरी कमी क्या तुझको बिल्कुल नही खलेगा,
या मेरे ना होने पर तू मुझको याद करेगा,
 या फिर मेरे ना होने पर भी ,
तू मेरी कमियों का पिटारा ही खोलेगा।

सोच गर् कभी मैं ना रही।।

insta id |@chand_ki_kalam

©Chandani pathak #girlfeeling #Feeling
सोच गर् कभी मैं ना रही,
तो तू किससे अपनी बात कहेगा,
किससे सारी शिकायते करेगा, 
किसको तू बुरा कहेगा,
किसकी कमियों का तू पिटारा खोलेगा।

सोच गर् कभी मैं ना रही।।

 क्या तू मेरे बिना जी लेगा,
मेरी कमी क्या तुझको बिल्कुल नही खलेगा,
या मेरे ना होने पर तू मुझको याद करेगा,
 या फिर मेरे ना होने पर भी ,
तू मेरी कमियों का पिटारा ही खोलेगा।

सोच गर् कभी मैं ना रही।।

insta id |@chand_ki_kalam

©Chandani pathak #girlfeeling #Feeling