पेड़ कटते हैं छिलते हैं बनते हैं कागज! अखबार बन जब पहुँचते हैं घर मैं हैरान होता हूँ देख कुछ विज्ञापनों को! पेड़ बचाओ लिखा होता है हरे रंग में! जैसे मार कर मुझे मेरी खाल पे मेरे ही खून से लिखा हो बचाओ इसे! #पर्यावरण_दिवस