वो अपना गम छुपाकर,हमे खुश करता है हमारी ख़ुशी से अपनी खुशी मनाता है वो एक पिता होता है, जो हम सब को,दिल से प्यार करता है | बच्चो की हर ख्वाहिश,एक पल में पूरा करता है एक पल भी अपनी ना सोचकर , सबकी फ़िक्र में रहता है वो एक पिता होता है, जो बेटी की विदाई पर छुपकर आँसू बहाता है | अपने ही गम को अपनो से छुपाकर हम सब को खुशी देता है वो एक पिता होता है, जो हम सब को प्यार बांटता है | By:-Akshita jangid (poetess) Father's day #Father's Day special #nojotohindi #poetry##tst AFROZ 🌹