गिरती है ,लुडकती है मगर हार नहीं मानती, वो नन्ही सी चींटी अपने सामर्थ्य को ना डगमगाती। चींटी जैसी इच्छाशक्ति जो बाहुबली हाथी को धराशाई कर दे, बिना जुबान के जो एकता का संदेश दे। तुम भी रखना सामर्थ उसी की तरह, मंजिल तुम्हारे सामने होगी विजेता की तरह। हो दृढ़ संकल्प, आत्मविश्वासी ,आत्मनिर्भर बनो, सदा नित्य, निरंतर ,अपना कर्तव्य तुम करो। #challengeno9 #collabwithtsom #the_speed_of_motivation 👉collab करने से पहले हमारे नियम और शर्तों को पिन पोस्ट 📌पर पढ़ें ! 👉 8 पंक्तियों के साथ collab करें जो भी लिखें motivation लिए हुए होना चाहिए ! 👉collab करने के बाद comment box में सिर्फ 55555 ही लिखें !