वो खुश होगी अपने नए दोस्तो के साथ, तो उस के लिए रोना कैसा, मेरी होकर भी मेरी न हुई, तो उसका साथ होना कैसा। चलो अच्छा हुआ जो भुला दिया मुझे, शायद पूरी शिद्दत से अपना लिया उसे। जिस के भी साथ रहो वफादार बनकर रहना, बाते किसी और से, मोहब्बत किसी और से ऐसे आधा अधूरा किसी का होना कैसा। सुनो...मोहब्बत का ये दिन हर साल आएगा, इस साल तुम नही हो तो रोना कैसा। तुम जहां भी हो खुश हो, यही खुशी है मेरी, अब तुम्हारे लिए बद्दुआएं निकालू फिर मैं तुम्हारा कैसा। ©KK. Ajay #Valentine #ValentineDay #Love #Dear #kkajay #mohabbat #shayri #brekup