Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमने जिन्हें सर आंखों पे बिठा रखा है, उन्होंने

हमने जिन्हें  सर आंखों पे बिठा रखा  है, 
उन्होंने  धोखे का  बाजार सजा  रखा  है.

वो जो मुस्कुरा  कर लगते हैं हमसे  गले, 
पोशाक में तो जहरीला खंजर छुपा रखा है.

वो सोचते हैं कुंद हो जाएंगे छिंटाकशी से, 
खबर कहाँ सीने में जलजला दबा रखा है.

कलई खुलेंगे तो जद में आयेंगे रसुखदार, 
हमने  भी सीने में कई राज गुदवा रखा है.

आसान नहीं पर्दे के पीछे से कलंक लगाना, 
गर्दिश में 'कुमार' ने लोहे के चने चबा रखा है.

-कुमार भास्कर💞 #Night 
#meanworld 
#randomthoughts 
#jealousy 
#gajal 
#fakefriends 
#Fake_people 
#fakeWorld
हमने जिन्हें  सर आंखों पे बिठा रखा  है, 
उन्होंने  धोखे का  बाजार सजा  रखा  है.

वो जो मुस्कुरा  कर लगते हैं हमसे  गले, 
पोशाक में तो जहरीला खंजर छुपा रखा है.

वो सोचते हैं कुंद हो जाएंगे छिंटाकशी से, 
खबर कहाँ सीने में जलजला दबा रखा है.

कलई खुलेंगे तो जद में आयेंगे रसुखदार, 
हमने  भी सीने में कई राज गुदवा रखा है.

आसान नहीं पर्दे के पीछे से कलंक लगाना, 
गर्दिश में 'कुमार' ने लोहे के चने चबा रखा है.

-कुमार भास्कर💞 #Night 
#meanworld 
#randomthoughts 
#jealousy 
#gajal 
#fakefriends 
#Fake_people 
#fakeWorld