डूब गए हैं जिस दरिया में वो और कुछ नहीं तेरा इश्क़ है, खो जाने दो तुम्हारी आँखों की सर्गोशि में जहाँ सिर्फ़ मेरा ही ज़िक्र है ... पहन लेने दो तेरे एहसास का दामन ताकि दिल मेरा महफ़ूज़ हो जाए, जी लेने दो इस ख़्वाब को हमदम की अब फिर कहीं दिल टूट ना जाए ... #yqdidi #ehsaas #lavz #jazbaat