दिल की ज़मीं का प्यासा होना दर्शाता है उस सूखे को जो बारिश की गैरहाज़िरी में सूख कर पत्थर हो गई है और यही शुष्कता धीरे-धीरे हमें कर देती है अपनों की आँखों से ओझल, इतने अकेले हो जाते हैं हम कि अपनी ही आँखों से ओझल हो जाते हैं। #दिल #ज़मीं #बारिश #शुष्कता #पत्थर #आँखोंसेओझल #yqhindi #bestyqhindiquotes