Nojoto: Largest Storytelling Platform

"जिंदगी का हिस्सा हो या ख़ुद जिंदगी हो तुम। आज तुम

"जिंदगी का हिस्सा हो या ख़ुद जिंदगी हो तुम।
आज तुम ही बता दो मेरे लिए क्या हो तुम?"

"अनुरागी"
एक प्रेम कथा।

 Full story in caption. 👇 अयांश ने जैसे ही पीछे मुड़कर देखा वह देखते ही दंग रह गया,
उसके सामने कुछ ऐसा था जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी। उसकी आंखों में आंसू थे और बहुत कुछ कहना चाह रहा था पर चाह कर भी कुछ ना कह सका।

कौन है यह अयांश ? ऐसा क्या देख लिया उसने जिसे देखकर वो इतना चौंक गया था। जानने के लिए वक्त में कुछ साल पीछे चलते हैं।

College का पहला दिन, सब बड़ी उत्सुकता के साथ आए थे। वो मूवी ऑर सीरियल्स में जैसा दिखाया जाता है, बच्चों का स्वतंत्र हो जाना पहले दिन ही क्लासेस से लेकर अपनी कॉलेज क्रश मिल जाना।
असल में ऐसा कुछ भी नहीं था। किसकी क्लासेस किधर है लेक्चरर्स कहां होंगे डिपार्टमेंट कहां है किसी को कोई खबर नहीं था। 1 घंटे पूरे कैंपस का चक्कर लगाते लगाते आखिरकार सबको अपनी-अपनी क्लासेस मिल ही गई। जो थकान उस दिन हुई, क्या ही कहें।
तरह-तरह के बच्चे थे कोई बहुत तेज सा तो कोई मैं हूं डॉन बन कर आया था। चश्मा वाष्मा लगाकर लड़के तो अपने फुल फॉर्म में थे, और लड़कियां आदि मेकअप की दुकान और बाकी सब भी ठीक ठीक ही थी।
"जिंदगी का हिस्सा हो या ख़ुद जिंदगी हो तुम।
आज तुम ही बता दो मेरे लिए क्या हो तुम?"

"अनुरागी"
एक प्रेम कथा।

 Full story in caption. 👇 अयांश ने जैसे ही पीछे मुड़कर देखा वह देखते ही दंग रह गया,
उसके सामने कुछ ऐसा था जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी। उसकी आंखों में आंसू थे और बहुत कुछ कहना चाह रहा था पर चाह कर भी कुछ ना कह सका।

कौन है यह अयांश ? ऐसा क्या देख लिया उसने जिसे देखकर वो इतना चौंक गया था। जानने के लिए वक्त में कुछ साल पीछे चलते हैं।

College का पहला दिन, सब बड़ी उत्सुकता के साथ आए थे। वो मूवी ऑर सीरियल्स में जैसा दिखाया जाता है, बच्चों का स्वतंत्र हो जाना पहले दिन ही क्लासेस से लेकर अपनी कॉलेज क्रश मिल जाना।
असल में ऐसा कुछ भी नहीं था। किसकी क्लासेस किधर है लेक्चरर्स कहां होंगे डिपार्टमेंट कहां है किसी को कोई खबर नहीं था। 1 घंटे पूरे कैंपस का चक्कर लगाते लगाते आखिरकार सबको अपनी-अपनी क्लासेस मिल ही गई। जो थकान उस दिन हुई, क्या ही कहें।
तरह-तरह के बच्चे थे कोई बहुत तेज सा तो कोई मैं हूं डॉन बन कर आया था। चश्मा वाष्मा लगाकर लड़के तो अपने फुल फॉर्म में थे, और लड़कियां आदि मेकअप की दुकान और बाकी सब भी ठीक ठीक ही थी।