#KargilVijayDiwas हिंदुस्तान-हिंदुस्तान हम सबका है, यह हिंदुस्तान हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, हम सभी हैं भाई-भाई हिंदुस्तान-हिंदुस्तान हम सबका है, यह हिंदुस्तान ना राम का है कोई दुश्मन, ना है बिस्मिल्लाह को परेशानी हिंदुस्तान-हिंदुस्तान हम सबका है, यह हिंदुस्तान लिखने वालों ने लिखा है मानवता पर संविधान हिंदुस्तान-हिंदुस्तान हम सबका है, यह हिंदुस्तान यहां की मिट्टी में खून मिला है हम सबका तुम कैसे जुदा करोगे हमारी रूह से हिंदुस्तान हिंदुस्तान हिंदुस्तान हम सबका है यह हिंदुस्तान ©M.S.R. Aditya Dhanraj #msradityadhanraj #msrad #life