जिंदगी की सैर में हमारे प्यार की शमा जल रही है, लगता है इस सफर में हमारी मोहब्बत जवाँ हो रही है। मोहब्बत के समझौते में आधे का हिस्सेदार बनाना चाहता हूं, अपने प्रेम के पिंजड़े हर पल तेरे साथ रहना चाहता हूँ। तेरे प्यार को समेटने में मेरी सारी मोहब्बत खर्च हो रही है, लगता है इस सफर में हमारी मोहब्बत जवाँ हो रही है.... #NojotoQuote हमारी मोहब्बत जवाँ हो रही है😍😍💓💓💕