Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम पर कुछ लिखना छोड़ दिया मैने प्रेम का बंधन तोड़

तुम पर कुछ लिखना छोड़ दिया
मैने प्रेम का बंधन तोड़ दिया

बाते सारी झूठी निकली
 कसमें सारी टूटी बिखरी
तुमसे अब मुख मोड़ लिया 
मैने प्रेम का बंधन तोड़ दिया

अब याद ना तेरी आती है
अब जान ना मेरी जाती है
मन को अपने कहीं जोड लिया
मैने प्रेम का बंधन तोड़ दिया

राते अब ना चुभती है 
सुबह कहां अब  रुकती है 
खुद को खुद में जोड़ लिया 
मैने प्रेम का बंधन तोड़ दिया 

बारिश से अब प्यार नही 
तुझसे भी तकरार नही 
रूह को ही अब छोड़ दिया
मैने प्रेम का बंधन तोड़ दिया

©Jain Saroj
  #premkabandhan