बचपन और दादा जी बच्चों को अपने दादू से इतना लगाव क्यूँ होता है? क्योंकि दादू ने दुनिया देखी हुई है और वे बच्चों की दिल की बाते जल्दी समज लेते हैं और एक उम्र के बाद बचपन और बुढ़ापा दोनों एक जैसे ही होते हैं इसीलिये वे एक दूसरे के सच्चे दोस्त भी बन जाते हैं..! #बचपना #dadu