समय है बलवान बड़ा कोई ना इसके सामने हो पाया खड़ा हाथ मिला कर इसके साथ चलना सीखो ले जाएगा तुम्हें बड़ी दूर आगे घड़ी की सुईयों के साथ तेज भागे थोड़ा सब्र, थोड़ा भरोसा रखो सही समय की करो प्रतीक्षा जो पूरी करेगा तुम्हारी हर इच्छा। सुप्रभात। समय का चक्र सभी के लिए समान अवसर ले कर आता है। बस कुछ लोग होते हैं जो तैयार रहते हैं, कुछ विस्मृत रहते हैं। #सहीसमय #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi