Nojoto: Largest Storytelling Platform

मखमल से बिछे रास्तों पर कांटे हज़ार मिले में जित

मखमल से बिछे रास्तों पर कांटे हज़ार मिले 

में जितनी बार तेरी गली से गुज़रा आशिक़ तमाम मिले 

दिल को ठंडक मिल जाए जो तेरी आंखो का जाम मिले 

जब में गया रुसवा होकर भी तेरी शादी में मुझे तेरे कई यार  मिले

जब मैंने पढ़े तेरी बेवफाई के शेर महफ़िल में मुझे कई इनाम मिले 
 
तंग आ गया हूं इश्क़ कर कर के मुझे अब कोई और काम मिले #SAB_MILE_TO_ZINDAGI_SE_KYUN_HONGE_GEELE
मखमल से बिछे रास्तों पर कांटे हज़ार मिले 

में जितनी बार तेरी गली से गुज़रा आशिक़ तमाम मिले 

दिल को ठंडक मिल जाए जो तेरी आंखो का जाम मिले 

जब में गया रुसवा होकर भी तेरी शादी में मुझे तेरे कई यार  मिले

जब मैंने पढ़े तेरी बेवफाई के शेर महफ़िल में मुझे कई इनाम मिले 
 
तंग आ गया हूं इश्क़ कर कर के मुझे अब कोई और काम मिले #SAB_MILE_TO_ZINDAGI_SE_KYUN_HONGE_GEELE