#OpenPoetry वह अब भी मुझे मां कहता है। सताता हैं रुलाता है कभी कभी हाथ उठाता है पर है वह मुझे मां कहता है। मेरी बहू भी मुझे मां कहती हैं उस सीढ़ी को देखो,मेरे पैर के इस जख्म को देखो, मेरी बहू मुझे उस सीढ़ी से अक्सर गिराती है। पर हाँ,वह मुझे मां कहती है। मेरा छोटू भी बढिया हैं, जो मुझ को दादी मां कहता है, सिखाया था ,कभी मां कहना उसको अब वह मुझे डायन कहता हैं पर हाँ कभी कभी गलती सें वह अब भी मुझे मां कहता है। मेरी गुड़िया रानी भी हैं ,जो मुझको दादी मां कहती है हो गई हैं अब कुछ समझदार इसलिए बुढ़िया कहती हैं,लेकिन हाँ वह अब भी मुझे मां कहती है। यही हैं मेरा छोटा सा संसार जो रोज गिराता हैं मेरे आंसू ,रोज रुलाता हैं खून के आंसू पर मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि वे सभी मुझे मां कहते है। वो मुझे अब भी माँ कहता है। #OpenPoetry