Nojoto: Largest Storytelling Platform

पौष-माघ के मासों में एक ऐसा दिन भी आता है जब मिलके

पौष-माघ के मासों में एक ऐसा दिन भी आता है
जब मिलके पूरा भारतवर्ष विजयी पर्व मानता है
अनेक रंगों वाला भारत तीन रंगों में रम जाता है
जात-पात का भेद भुलाकर हर कोई मुबारक पाता है
आँखों में चमक दिल जुनून से भर जाता है
तानकर सीना हर कोई राष्ट्रीय गान जब जाता है
गर्व से हर कोई यहाँ वीरों का सर सहलाता है
फिर शान से हर कोई यहाँ झंडा ऊँचा लहराता है
राष्ट्रीय दिवस ये राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस कहलाता है
राष्ट्रीय दिवस ये राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस कहलाता है।

©विनय कुमार
  #happy_Republic_Day#vande_mataram#nojoto#kavita