Nojoto: Largest Storytelling Platform

पिता शब्द नही दुनिया है मोती है मंजर सी आँखों का न

पिता शब्द नही
दुनिया है
मोती है
मंजर सी आँखों का
नींद है 
सुनहरे सपनों का
नूर है
मुरझाए चेहरों का
वक्त है
तलाश का
आसमान है
नादान परिंदों का
मकान है
विश्वास का
रोटी है
खाली पेट का
कपड़ा है
कपकपाते बदन का
लाल चूड़ा और गजरा है
सोलह श्रृंगार का
रौनक है
खिलौने के बाजार का
सुझाव है
हर मन मुटाव का
संसार है
अपने परिवार का।।
 #happyfathersday❤️
Maa to luv uu bol ke apna pyar dikha deti hai pr pita kbhi nhi jtata . #yqbaba #yqdidi
पिता शब्द नही
दुनिया है
मोती है
मंजर सी आँखों का
नींद है 
सुनहरे सपनों का
नूर है
मुरझाए चेहरों का
वक्त है
तलाश का
आसमान है
नादान परिंदों का
मकान है
विश्वास का
रोटी है
खाली पेट का
कपड़ा है
कपकपाते बदन का
लाल चूड़ा और गजरा है
सोलह श्रृंगार का
रौनक है
खिलौने के बाजार का
सुझाव है
हर मन मुटाव का
संसार है
अपने परिवार का।।
 #happyfathersday❤️
Maa to luv uu bol ke apna pyar dikha deti hai pr pita kbhi nhi jtata . #yqbaba #yqdidi
manjuyadav3727

sristi yadav

New Creator