Nojoto: Largest Storytelling Platform

स्कूल और बेंच वो भी क्या दिन थे जब हम भी स्कूल क

स्कूल और बेंच वो भी क्या दिन थे 
जब हम  भी स्कूल की बैंच पर  बैठकर 
दोस्तो के साथ गप्पे लड़ाया करते थे
और मोनिटर के देख लेने पर भी
क्लास के सबसे सीधे बच्चे 
हम ही कहलाया करते थे
क्योकि उसको कानो तक कभी हमारी 
आवाज ही नही जाती थी।
और अगर कभी  उस तक 
आवाज चली भी जाती थी 
तो हाथ मे बुक को देखकर वो
 खुद ही समझ जाती थी 
स्कूल मै जब टीचर ब्लैक बोर्ड पर पढ़ती थी 
तो फिर हर बैंच के पास से 
खुशबू खाने की आती थी 
क्योकि हर किसी को पढ़ते पढ़ते 
भूख जो लग जाती थी 
और  मोनिटर को पता होने पर भी 
वो कुछ नही कर पाती थी 
कियोकि सबसे पहले खाने की खुशबू 
तो उसकी बैंच से आती थी 
वो भी क्या दिन थे जब हम भी स्कूल जाते थे
दोस्तों के साथ  बैंच पर बैठ कर गप्पें  लड़ाते थे।।
@srishti..... #vo school Vali Yaad #nojoto#classroom #banch # masti ...
स्कूल और बेंच वो भी क्या दिन थे 
जब हम  भी स्कूल की बैंच पर  बैठकर 
दोस्तो के साथ गप्पे लड़ाया करते थे
और मोनिटर के देख लेने पर भी
क्लास के सबसे सीधे बच्चे 
हम ही कहलाया करते थे
क्योकि उसको कानो तक कभी हमारी 
आवाज ही नही जाती थी।
और अगर कभी  उस तक 
आवाज चली भी जाती थी 
तो हाथ मे बुक को देखकर वो
 खुद ही समझ जाती थी 
स्कूल मै जब टीचर ब्लैक बोर्ड पर पढ़ती थी 
तो फिर हर बैंच के पास से 
खुशबू खाने की आती थी 
क्योकि हर किसी को पढ़ते पढ़ते 
भूख जो लग जाती थी 
और  मोनिटर को पता होने पर भी 
वो कुछ नही कर पाती थी 
कियोकि सबसे पहले खाने की खुशबू 
तो उसकी बैंच से आती थी 
वो भी क्या दिन थे जब हम भी स्कूल जाते थे
दोस्तों के साथ  बैंच पर बैठ कर गप्पें  लड़ाते थे।।
@srishti..... #vo school Vali Yaad #nojoto#classroom #banch # masti ...
srishtirana0067

Srishti Rana

Silver Star
Growing Creator