Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुना है दीवारों के भी कान होते हैं हां मैने देखा ह

सुना है दीवारों के भी कान होते हैं
हां मैने देखा है उनके कान होते हैं
वो हमारे सुख दुख के गवाह होते है
जब थक जाए तो  हमें सहारा देते हैं
 हमारी बातो तक को गौर से सुन लेते है
अपने अंदर रहस्यों को दफन करते हैं
मजाल है किसी को राज बता देते हों
बदनाम यू ही इसे लोग अक्सर करते हैं
कि चुप रहो तुम दीवारों के कान होते हैं
ये दिवारे तो बिचारी सब कुछ सह लेते हैं
कान तो दीवारों के पीछे छुपे लोगों के होते हैं
जो अपनी बात को उजागर होने से डरते हैं
घर फोड़ किसी का उनको बदनाम करते हैं
और लोग कहते है कि दीवारों के भी कान होते हैं

©Chandrawati Murlidhar Gaur Sharma सुना है दीवारों के कान होते हैं

#diwaar #Nojoto Sudha Tripathi Adv. R. Kumar  ram singh yadav Manak desai Vivek. . . . . .
सुना है दीवारों के भी कान होते हैं
हां मैने देखा है उनके कान होते हैं
वो हमारे सुख दुख के गवाह होते है
जब थक जाए तो  हमें सहारा देते हैं
 हमारी बातो तक को गौर से सुन लेते है
अपने अंदर रहस्यों को दफन करते हैं
मजाल है किसी को राज बता देते हों
बदनाम यू ही इसे लोग अक्सर करते हैं
कि चुप रहो तुम दीवारों के कान होते हैं
ये दिवारे तो बिचारी सब कुछ सह लेते हैं
कान तो दीवारों के पीछे छुपे लोगों के होते हैं
जो अपनी बात को उजागर होने से डरते हैं
घर फोड़ किसी का उनको बदनाम करते हैं
और लोग कहते है कि दीवारों के भी कान होते हैं

©Chandrawati Murlidhar Gaur Sharma सुना है दीवारों के कान होते हैं

#diwaar #Nojoto Sudha Tripathi Adv. R. Kumar  ram singh yadav Manak desai Vivek. . . . . .