Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी समय की ताकत देखी है तुमने जहां अर्थीया जलती थी

कभी समय की ताकत देखी है तुमने
जहां अर्थीया जलती थी वहां महल खड़े हो गए
जहां महल खड़े थे वहां खंडहर बन गए
 समय को देखना हो तो कभी अपने शरीर को गौर से देखना
जो बचपन की मासूमियत से प्रौढ़ावस्था तक और उस चेहरे में
बदलते हाव-भाव भावनाएं समय के साथ कैसे परिवर्तित होती रहती हैं तुम्हारी समझ आंखें धुंधलाने लगती हैं
और जो तुम कुछ समय पहले हवा में उड़ रहे थे
शक्ति प्रदर्शन कर रहे थे अभिमान तुम्हारा चरम में था 
फिर मिटकर राख में खाक होकर हवा में उड़ जाते हो
जो एक हंसता खेलता शरीर था
रह जाता है मात्र एक राख का ढेर
कभी समय की ताकत देखी है तुमने
जहां अर्थीया जलती थी वहां महल खड़े हो गए
जहां महल खड़े थे वहां खंडहर बन गए
 समय को देखना हो तो कभी अपने शरीर को गौर से देखना
जो बचपन की मासूमियत से प्रौढ़ावस्था तक और उस चेहरे में
बदलते हाव-भाव भावनाएं समय के साथ कैसे परिवर्तित होती रहती हैं तुम्हारी समझ आंखें धुंधलाने लगती हैं
और जो तुम कुछ समय पहले हवा में उड़ रहे थे
शक्ति प्रदर्शन कर रहे थे अभिमान तुम्हारा चरम में था 
फिर मिटकर राख में खाक होकर हवा में उड़ जाते हो
जो एक हंसता खेलता शरीर था
रह जाता है मात्र एक राख का ढेर
vandana6771

Vandana

New Creator