एक दास्तान.... Read in caption वो बात लिखनी है मुझे जिसे लोग सुनना पसंद नहीं करते, वो दर्द दिखाना है मुझे जिसे लोग देखना पसंद नहीं करते, वो पसीना नहीं खुन है यह समझाना है मुझे जिसे लोग जिस्म का पानी समझते है, उन्हके भी कुछ ख्वाब हैं जो हर साल तुटते है, जिसे लोग कुदरत की मार समझते हैं, मुझे उन्हीं कि मेहनत दिखानी है, जिसे लोग पैसों से तोलते है, वो कोई चीज नहीं है जो चार दिवारों में बनती है, वो तो उसे खुले आसमान में छोड़कर सो जाते हैं, वो तो मौसम से भी लढ लेते हैं, जिसे लोग कमजोर समझते हैं, वो बेच देते हैं, खुद की पसीने की कमाई चंद पैसों में क्यु की वो कोई दुकान का सामान नहीं जो साल भर टिकते है, हा मुझे उसी के बारे में बताना है,जिसे लोग सुनना पसंद नहीं करते ! जो खुद के परिवार का पेट भरने के लिए सबका पेट भरता है, पर अफसोस सब तो सो जाते हैं पर वो भुका कैसे सो पाता है, नारे तो सब लगाते हैं उसके पर असल में दो रुपये के लिए उसी से झगड़ते हैं, सच है मेहनत के पैसे होते है सबके पर मेहनत उसकी भी कोई आम नहीं होती है ,पता नहीं होता उसे कि कोनसे तुफान उसके जिंदगी में आने वाले हैं, हर बार कभी बारिश तो कभी सुखा या फिर सरकार से ही मार खाते हैं, आधी रात को बिजली देते हैं उसे जिसके यहा जानवर घुमा करते हैं,कभी फुर्सत में उसके बीबी से पूछो की जब रात में वो खेतों में होते हैं और जानवर अपनी शिकार पर तब तुम कैसे सो पाते हैं, हा मुझे उसी की बात करनी है जिसे लोग सुनना पसंद नहीं करते! लाखों का नुकसान होता है उसका जिसका कर्ज चुकाने के लिए चंद पैसे दिए जाते हैं, उसको की हुई मदद से खुदकी शान बढाते है, असल में उस मदत से वो जहर भी खरीद नहीं पाते हैं, लिखने जाओगे तो पेन के दाम बढ जायेंगे ऐसी उसकी दास्तान है,वैसे जंग तो सभी लढते है पर जिदंगी की जंग उसके जैसा कोई लढता नहीं है , हा मुझे उसी की बात करनी है, जिसकी तस्वीर अब तक सबके जहन में आयी होगी, नहीं समझ पाते लोगों उसका दर्द, वो तो एक किसान है जो अपना दर्द कीसी को बताता नहीं, हा मुझे उसके बारे में बताना था जिसके लिए किसी के पास वक्त नहीं! #writer #shayari #poetry #poems #nojoto #hindinojoto #feelings #nojotoenglish #thoughts #hindi #stories #farmer #kisan #struggl