Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरी आवाज़ आज भी गूँजती है कानो में। तू खो ग

 तेरी  आवाज़   आज   भी गूँजती  है कानो में।
तू खो गया है  कहीँ   ग़म   के   बियाबानो  में।

कभी  लगता  है मुझे , तूने पुकारा  हो   जैसे ।
दिल को सम्भाला है, क्या बताऊँ तुझे  कैसे  ।

बस ये जीवन बीत जाये ,और दूसरा जन्म हो ।
आवाज तेरी फिर से सुन पाऊँ,बस ये करम हो ।।

©poonam atrey
  #तेरीआवाज़