हम चुप हैं क्योंकि तुम्हें हम सिर्फ अपना नहीं दिल के बहुत करीब समझते है, हम चुप हैं क्योंकि तुमसे दूर भले हुए हैं पर अब भी तुम्हारी फ़िक्र करते है, हम चुप क्योंकि सिर्फ हमारी बात बंद हुई है पर अब भी तुम्हें याद करते हैं, तुम मेरी चूपी को कमज़ोरी समझ रहे हो..... हम चुप हैं क्योंकि तुम्हें देखना सिर्फ छोड़ दिए पर अब भी तुम्हारा चेहरा याद करते है, 😢ये ब्रेकअप कि बाद की बातें हैं एक लड़की कि लड़के से😢 जो बार_बार खुद को मज़बूत बता रही है, पर असलियत ये है कि लड़की उसके जाने से टूट चुकी है, बस वो मज़बूत होने की नाकाम कोशिश में जुटी है, 👉पर लड़कियां मेरी बात सुनो,👈 जो गया उसे हसकर जाने दो, और वापस कभी आने बोले जो, तो आइना लो और उसका औकात उसे दिखा डालो, 👉तुम पापा की राजकुमारी हो👈 👉तो वैसे दो कौड़ी से दुर रहो👈 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 ©Thodi kdwi per sachi bat #दो_कौड़ी_से_दूर_रहो #thodikdwiparsachibat #bestrong #papakipari #Papasprincess #sachibat #kdwibat #truth #realfeelings #allalone