Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ किताबों में कांटे होते हैं जिन्हें खोलते ही क

कुछ किताबों में कांटे होते हैं 
जिन्हें खोलते ही कांटे आंखों में चुभ जाते हैं
कुछ किताबों में फूल होते हैं
जिन्हें खोलते ही  दिल में समा जाते हैं
ऐसे ही कुछ रिश्ते 
कांटो से होते हैं
पास आते ही चुभ जाते हैं
कुछ रिश्ते फूल से होते हैं
दूर हो या पास
विश्वास, प्यार की पंखुडियों से 
जीवन को महका जाते हैं
अच्छे, सच्चे रिश्ते
फूलों के गुलदस्तों से होते हैं जिसके हर पंखुड़ी पर 
मुहब्बत की गंध होती है
कुछ किताबों में कांटे होते हैं 
जिन्हें खोलते ही कांटे आंखों में चुभ जाते हैं
कुछ किताबों में फूल होते हैं
जिन्हें खोलते ही  दिल में समा जाते हैं
ऐसे ही कुछ रिश्ते 
कांटो से होते हैं
पास आते ही चुभ जाते हैं
कुछ रिश्ते फूल से होते हैं
दूर हो या पास
विश्वास, प्यार की पंखुडियों से 
जीवन को महका जाते हैं
अच्छे, सच्चे रिश्ते
फूलों के गुलदस्तों से होते हैं जिसके हर पंखुड़ी पर 
मुहब्बत की गंध होती है