Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक नगर में एक मशहूर चित्रकार रहता था । चित

एक  नगर  में  एक  मशहूर  चित्रकार  रहता था । 
 चित्रकार  ने  एक  बहुत  सुन्दर तस्वीर  बनाई और उसे  नगर  के  चौराहे  मे  लगा  दिया  और   नीचे  लिख  दिया  कि  जिस किसी  को , जहाँ  भी   इस में  कमी  नजर  आये  वह  वहाँ  निशान  लगा  दे ।
 जब  उसने  शाम  को  तस्वीर देखी उसकी पूरी तस्वीर पर  निशानों  से  ख़राब  हो  चुकी थी । यह  देख  वह  बहुत  दुखी  हुआ । उसे कुछ  समझ  नहीं  आ  रहा  था  कि  अब  क्या  करे  वह  दुःखी  बैठा  हुआ  था  । 
 तभी  उसका एक मित्र  वहाँ  से  गुजरा  उसने  उस  के  दुःखी होने  का  कारण  पूछा  तो  उसने  उसे  पूरी  घटना बताई ।
  उसने कहा  एक  काम  करो कल दूसरी  तस्वीर  बनाना  और  उस मे  लिखना  कि जिस  किसी  को  इस  तस्वीर  मे जहाँ  कहीं  भी कोई  कमी  नजर  आये  उसे  सही  कर  दे  ।
   उसने  अगले  दिन  यही  किया  ।  शाम  को  जब उसने  अपनी  बनाई तस्वीर  देखी  तो  उसने  देखा  की  तस्वीर  पर  किसी  ने  कुछ  नहीं  किया ।                                                                               वह  संसार  की "रीति"  समझ गया था।   
   "कमी  निकालना ,  निंदा  करना , बुराई  करना आसान है   लेकिन उन कमियों  को दूर  करना  अत्यंत  कठिन  होता है...
यही जीवन है...लोग आप में कमियाँ निकालेंगे लेकिन आप निरंतर आगे बढ़ते रहे...किसी की परवाह ना करें...
 #☝अनमोल ज्ञान अनमोल ज्ञान
एक  नगर  में  एक  मशहूर  चित्रकार  रहता था । 
 चित्रकार  ने  एक  बहुत  सुन्दर तस्वीर  बनाई और उसे  नगर  के  चौराहे  मे  लगा  दिया  और   नीचे  लिख  दिया  कि  जिस किसी  को , जहाँ  भी   इस में  कमी  नजर  आये  वह  वहाँ  निशान  लगा  दे ।
 जब  उसने  शाम  को  तस्वीर देखी उसकी पूरी तस्वीर पर  निशानों  से  ख़राब  हो  चुकी थी । यह  देख  वह  बहुत  दुखी  हुआ । उसे कुछ  समझ  नहीं  आ  रहा  था  कि  अब  क्या  करे  वह  दुःखी  बैठा  हुआ  था  । 
 तभी  उसका एक मित्र  वहाँ  से  गुजरा  उसने  उस  के  दुःखी होने  का  कारण  पूछा  तो  उसने  उसे  पूरी  घटना बताई ।
  उसने कहा  एक  काम  करो कल दूसरी  तस्वीर  बनाना  और  उस मे  लिखना  कि जिस  किसी  को  इस  तस्वीर  मे जहाँ  कहीं  भी कोई  कमी  नजर  आये  उसे  सही  कर  दे  ।
   उसने  अगले  दिन  यही  किया  ।  शाम  को  जब उसने  अपनी  बनाई तस्वीर  देखी  तो  उसने  देखा  की  तस्वीर  पर  किसी  ने  कुछ  नहीं  किया ।                                                                               वह  संसार  की "रीति"  समझ गया था।   
   "कमी  निकालना ,  निंदा  करना , बुराई  करना आसान है   लेकिन उन कमियों  को दूर  करना  अत्यंत  कठिन  होता है...
यही जीवन है...लोग आप में कमियाँ निकालेंगे लेकिन आप निरंतर आगे बढ़ते रहे...किसी की परवाह ना करें...
 #☝अनमोल ज्ञान अनमोल ज्ञान
gsingh4211464324619

G singh

New Creator