//रात अभी बाकी है// रात अभी बाकी है, बात अभी बाकी है। सावन तो बीत गया, लेकिन पतझड़ अभी बाकी है। तुमने तो चल ली अपनी चाल, लेकिन दाव मेरा अभी बाकी है। माफी तो दे दी है तुम्हे, लेकिन मेरे आंसूओ के हिसाब अभी बाकी है। रात अभी बाकी है, बात अभी बाकी है। उसने कहा भूल जाओ कल की बात, कैसे भूलूं मेरा आत्मसम्मान अभी बाकी है। मुझसे ही है तुम्हारे अस्तित्व की नींव, मेरा एक एक अंश तुमसे छीनना अभी बाकी है। मना लो एक तरफा जश्न-ए-मोहब्बत, लेकिन मेरी जंग-ए-अस्तित्व अभी तुमसे बाकी है। रात अभी बाकी है, बात अभी बाकी है। After reading hastags kindly read it again. #jaishreeram #shiva #gyanvapisurvey #hindutva #politics #hindustan