Nojoto: Largest Storytelling Platform

दहशत सी मचा कर रखी है मुश्किल भी बढ़ा कर रखी है क

दहशत सी मचा कर रखी है
मुश्किल भी बढ़ा कर रखी है 
कोरोना की इस आफत ने 
दुनिया हिला कर रखी है ।

न हाथ मिलना अच्छा है
न पास जाना अच्छा है 
सोशल डिस्टेंसिंग करलो सब
अब दूर ठिकाना अच्छा है ।

 सेनिटाइजर - मास्क रखलो तैयार
 हाथ भी धोना है बार बार 
 बाहर का कोई काम पड़े तो 
 जाने से करना इनकार 
कोरोना की इस आफत ने 
दुनिया हिला कर रखी है ।

संकट की जो घड़ी आयी है
सबको एकजुट होकर निपटना है 
खुद को भी रहना है सतर्क 
बाकी सबको समझना है
कोरोना की इस आफत ने 
दुनिया हिला कर रखी है ......।।

                                           -ABSM (विवेक) #go_corona_go
दहशत सी मचा कर रखी है
मुश्किल भी बढ़ा कर रखी है 
कोरोना की इस आफत ने 
दुनिया हिला कर रखी है ।

न हाथ मिलना अच्छा है
न पास जाना अच्छा है 
सोशल डिस्टेंसिंग करलो सब
अब दूर ठिकाना अच्छा है ।

 सेनिटाइजर - मास्क रखलो तैयार
 हाथ भी धोना है बार बार 
 बाहर का कोई काम पड़े तो 
 जाने से करना इनकार 
कोरोना की इस आफत ने 
दुनिया हिला कर रखी है ।

संकट की जो घड़ी आयी है
सबको एकजुट होकर निपटना है 
खुद को भी रहना है सतर्क 
बाकी सबको समझना है
कोरोना की इस आफत ने 
दुनिया हिला कर रखी है ......।।

                                           -ABSM (विवेक) #go_corona_go
vivekbarad9341

Vivek Barad

New Creator