अलविदा मोहब्बत तेरे अलविदा कहने के बाद, क्या गुजरा है मेरे दिल पे ! ये तुम्हे कहाँ मालूम हुआ होगा । तुम तो उजालो के सहारे निकली, अंधेरे में क्या गुजरा मुझ पे ! ये तुम्हे कहाँ मा लूम हुआ होगा । तू अपनी मजबूरियाँ बताती रही, मेरे दिल के अंदर का हालात क्या है ! ये तुम्हे कहाँ मालूम हुआ होगा । मेरे बेकूफ़ी को गिनाती रही, कितना प्यार लुटा दिया तुझ पे ! ये तुम्हे कहाँ मालूम हुआ होगा । अपनी चाहत को इश्क़ बोली, मेरी कितनी चाहत दम तोड़ दिये ! ये तुम्हे कहाँ मालूम हुआ होगा । - Ram N Mandal Tere alvida kahane ke baad, Kya gujara hai mere dil pe! ! Ye tumhe kahan malum hua hoga. Tum to ujalo ke sahare nikali, Andhere me kya gujara mujh pe ! Ye tumhe kahan malum hua hoga.