आज कल लोग इतने मसरूफ है ज़िन्दगी में, कि उनको अपनों के लिए वक्त निकालने के लिए भी वक्त नहीं है, ना जाने क्या पा लिया उन्होंने, या ढूंढ रहे हैं अब भी कहीं खो गया है या मिला ही नहीं है अब तक, वक्त है ही नहीं , या बस दिखावा कर रहे हैं वक्त ना होने का, अपनों की चाह नहीं है, या अब जी भर चुका है,अपनों से।। -Dhruv singh #Dhruvsingh #dard #Tu #rayofhope