विश्वपटल पर हम भारतीय तिरंगा लहराएंगे, विकासशील भारत को आत्मनिर्भर बनाएंगे, अपने पैरों पर अब खड़ा होना सीख लिया, एक दिन भारत को विकसित कर दिखलाएंगे। स्वदेशी परंपरा को अपने रग-रग में फैलाएंगे, विदेशी सामानों को हम उपयोग में नहीं लाएंगे, स्वावलंबी बनाकर राष्ट्र प्रेम जागृत करने को, हर भारतीयों के अंदर स्वाभिमान को जगाएंगे। हम भारतीय बहुत ही ढीठ और हठी होते हैं, हम जो ठान लेते हैं उसे हर हाल में कर जाएंगे, हम हर हाल में किसी के मोहताज नहीं होते हैं, हम अपनी रसद को पूरी दुनिया में पहुँचाएंगे। आसान नहीं होगा, है विश्वास हम कर जाएंगे, एक-एक कर,धीरे-धीरे हम सीढीयाँ चढ़ जाएंगेे, फिर साम्राज्य होगा अपना विश्व के बाजारों में, आत्मनिर्भर का पताका पूरे विश्व में फहराएंगे। #atmanirbhar #bharat #independenceday #keywordsofvidi #collabwithme 🇮🇳 INDEPENDENCE 🇮🇳 DAY🇮🇳 COMPETITION🇮🇳🇮🇳... 🇮🇳 Yeh Competition Daily Conduct Karaya Jayega Independence Day Tak AUr Certificate Sunday Ko Best Poem Of The Week Diya Jayega Pure Week Ko Dhyan Mai Rakhkar. 🇮🇳 Is Vaar Independence Day Digital Manate Hai Jyada Se jyada Log pArticipate kare aur friends ko bhi invite kare. 🇮🇳 Desh k liye jitna chahe utna likh sakte ho, there are no restriction of lines.