“Marriage, विवाह या शादी” यह एक समाज और परिवार के लिए एक संस्थान है। यह सिर्फ दो जिस्मों का ही नहीं बल्कि दो रूहों का मिलन है, एक प्रकार का समाजिक और पारिवारिक संबंध है। कोई भी विवाह तभी सफल होती है जब इसमें प्रेम के साथ, मित्रता, विश्वास, आपसी समझ, एक दूसरे के प्रति आदर और एक दूसरे के परिवार को अपना समझना और इज्ज़त देना होता है। किसी का पहला प्यार होना बहुत अच्छा हो सकता है लेकिन किसी का आख़िरी प्यार बनना संसार की हर खुशी से परे अलग है। विवाह में कठिनाई यह है की हम एक व्यक्तित्व के प्यार में पड़ते है लेकिन एक चरित्र के साथ रहना पड़ता है। दो व्यक्ति एक स्त्री और एक पुरुष के बीच का रिश्ता जिसमें एक को जन्मदिन, वर्षगांठ आदि कभी याद नहीं रहता और दूसरे को कभी भूलता ही नहीं है। विवाह एक जिम्मेदारी है जिसे दोनों को उम्र भर निभानी है। ‘विश्वास का बंधन यूँहीं बना रहे आपके जीवन में प्रेम की सरिता यूँहीं बहती रहे कामना है ईश्वर से सुख समृद्धि से जीवन सदा आपका भरा रहे।’ #rzturnstwop1 #restzone #rzturnstwo #rzbirthday #kajol 💙