Kash tum samjh patae...... कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ, तेरी एक हँसी पे मरता हुँ, तुझे खुश देख कर अपना सारा गम भूल जाता हूँ, और तुझे उदास देख क्यों रोने सा लग जाता हूँ, तुझपे अपनी जा लुटाता हूँ, पर तु तो छोड़ गई मुझको, खुद जा कर तोड़ गई मुझको, अब तुझे याद करके रात-दिन आँसू बहाता हुँ, समुन्दर नही दरिया हूँ, फिर भी आँसू का सैलाब बहता हुँ, दर्द-ए-जख्म दिल में तो हैं, मगर फिर भी मुस्कुराता हुँ, कुछ इस तरह का प्यार निभाता हूँ मैं, काश तुम समझ पाते कि तेरे प्यार में क्या कुछ नही कर गुज़र जाता हूँ मैं..... #kash_tum-samjh_patae... #yourbabaquotes #yourquotehindi #yourquotediary #yourfeelings #loveyourself #lovefailure #alex_speaks