Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम ही कृष्णा तुम ही मोहन तुम ही मधुसूदन हो दुनि

तुम ही कृष्णा 
तुम ही मोहन
तुम ही मधुसूदन हो

दुनियाँ कहती भगवान तुझे
फिर भी देवकी नन्दन हो

तुम ही सिया के वर
श्रीराम मर्यादापुरषोत्तम हो
जगत पिता पार-ब्रह्म परमेश्वर हो
फिर भी दसरथ-कौशल्या नन्दन हो

तुम ही मीरा के श्याम हो
शबरी के श्रीराम हो
तुम ही जसुदा मैया के लल्ला
तुम ही रघुकुल के रघुनंदन हो
तुम ही कृष्णा 
तुम ही मोहन
तुम ही मधुसूदन हो

दुनियाँ कहती भगवान तुझे
फिर भी देवकी नन्दन हो

तुम ही सिया के वर
श्रीराम मर्यादापुरषोत्तम हो
जगत पिता पार-ब्रह्म परमेश्वर हो
फिर भी दसरथ-कौशल्या नन्दन हो

तुम ही मीरा के श्याम हो
शबरी के श्रीराम हो
तुम ही जसुदा मैया के लल्ला
तुम ही रघुकुल के रघुनंदन हो