आज हक़ मांगने अन्नदाता सड़कों पे आया है क्या कारण तुझे पता नही सरकार क्यों आया है रोटी हर उस नेता को भी अच्छी चाहिये जिसने ये नया कानून पास कराया है कभी महसूस भी किया है तुम सबने एक फसल में कितना पसीना, किसान ने बहाया है लाठियां उठाने उस किसान के पास आये ये सिपाही जिन्हें कभी भूखा नहीं सोने देता किसान जी डी पी का 0.5 प्रतिशत हिस्सा जाता है विकास करने कभी सोचा है कितना ऊपर उठता है देश को किसान ना धरने करने ना बंदूक उठानी खिलाफ किसी के सामने वाले भी तो किसी के बेटे तो किसी के भाई है शांति से सोच दोबारा , ऐ मौजूदा सरकार किसान के हित मे ही सबकी भलाई है Share it If you think the farmer is the key factor of your life.Hate it if you think you can survive without farmer. #Kisan #Kisandiwas #Neerajjangra #Save_Farmer #Poetry_Online #best_poetry #trending