Nojoto: Largest Storytelling Platform

लग जा गले लग जा गले की फिर ये हसीं रात हो न हो

लग जा गले     लग जा गले की फिर ये हसीं रात हो न हो,
शायद फिर इस जन्म में मुलाकात हो न हो,
मिले हैं हम आज बहुत दिनों के बाद,
चलो दिल से दिल के जोड़ ले हम तार,
ओर बना ले एक खूबसूरत हम याद,
साथ चलती है आपके मेरी परछाई,
चलो बाट ले हम अपनी सारी तन्हाई,
खोकर एक दूजे की बाहों में,
चलो दूर कहीं हम बस जाते है,
रख के कांधे पे सर एक दूसरे के,
सुंकु के नींद कुछ पल सो जाते है,
क्या खबर कल हम जिंदा हो या न हो,
आज ही हम सारी उम्र जी लेते है,
एक तस्वीर तुम्हारी हम इन आंखों में सजा लेते है,
तेरी आहटों को खुद में बसा लेते है,
शायद फिर हम तुम्हारी धड़कनों को सुन न पाये,
आज मर जाने दो तुम्हारी नजरो में खोकर कुछ पल,
शायद फिर कल  ऐसे इश्क के हालात हो न हो,
इस जमाने की चाहत हमारे हक में हो न हो,
 की फिर ये हंसी रात हो न हो,
शायद फिर इस जन्म में मुलाकात हो न हो ..!!

©Saroj Bala (Nitu Mehta) #लग_जा_गले 
#myversionofthesong
#MyThoughts #myfeelings #mylove
#Loveforeachother #loveforever 
#LoveNeverDies 
#theuntoldstory 

#dilkibaat
लग जा गले     लग जा गले की फिर ये हसीं रात हो न हो,
शायद फिर इस जन्म में मुलाकात हो न हो,
मिले हैं हम आज बहुत दिनों के बाद,
चलो दिल से दिल के जोड़ ले हम तार,
ओर बना ले एक खूबसूरत हम याद,
साथ चलती है आपके मेरी परछाई,
चलो बाट ले हम अपनी सारी तन्हाई,
खोकर एक दूजे की बाहों में,
चलो दूर कहीं हम बस जाते है,
रख के कांधे पे सर एक दूसरे के,
सुंकु के नींद कुछ पल सो जाते है,
क्या खबर कल हम जिंदा हो या न हो,
आज ही हम सारी उम्र जी लेते है,
एक तस्वीर तुम्हारी हम इन आंखों में सजा लेते है,
तेरी आहटों को खुद में बसा लेते है,
शायद फिर हम तुम्हारी धड़कनों को सुन न पाये,
आज मर जाने दो तुम्हारी नजरो में खोकर कुछ पल,
शायद फिर कल  ऐसे इश्क के हालात हो न हो,
इस जमाने की चाहत हमारे हक में हो न हो,
 की फिर ये हंसी रात हो न हो,
शायद फिर इस जन्म में मुलाकात हो न हो ..!!

©Saroj Bala (Nitu Mehta) #लग_जा_गले 
#myversionofthesong
#MyThoughts #myfeelings #mylove
#Loveforeachother #loveforever 
#LoveNeverDies 
#theuntoldstory 

#dilkibaat
sarojb8887645039199

Saroj Bala

New Creator