अंधेरे रास्ते पर खड़े एक भूखे बच्चे से पूछा मैंने, "भगवान कौन है"? उसने बड़ी खूबसूरती से कहा रोटी देेने से पहले जो नहीं सोचता, और रोज़ मांगने पर भी जो नहीं गुस्साता, वो ही भगवान है। अन्न बर्बाद ना करें, अन्न दान अवश्य करें । लोग तड़प जाते हैं भूख से, जान बचाने के लिए। #nojoto #hunger #poverty #life #servetheneedy #feedIndia #loveall #भूख #donot_waste_food