Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहुत से ज़ख्म वो दिल पर लगा के बैठा है । वो मेरे

बहुत से ज़ख्म वो दिल पर लगा के बैठा है ।

वो मेरे इशक़ में सब कुछ लुटा के बैठा है ।

बहुत अज़ीज़ है मुझको वो मेरा प्यार है ।

मेरी मजबुरियो पर वो पर्दा गिरा के बैठा है ।

बहुत सी तल्ख कलामी सही है मेरे लिए ,

वो मेरे सामने फिर भी मुस्कुरा के बैठा है ।

बहुत मजबूर नज़र आता है खुद को "परवेज़",

वो अपने हाथ से हिरा गँवा के बैठा है ।

              Written By:-Parhez.Sabri #a_jindgi  MONIKA SINGH afzal The Sensation MR.RATHORE ( ~_I.S.RATHORE_)  broken_boy  Jugaadi Jat
बहुत से ज़ख्म वो दिल पर लगा के बैठा है ।

वो मेरे इशक़ में सब कुछ लुटा के बैठा है ।

बहुत अज़ीज़ है मुझको वो मेरा प्यार है ।

मेरी मजबुरियो पर वो पर्दा गिरा के बैठा है ।

बहुत सी तल्ख कलामी सही है मेरे लिए ,

वो मेरे सामने फिर भी मुस्कुरा के बैठा है ।

बहुत मजबूर नज़र आता है खुद को "परवेज़",

वो अपने हाथ से हिरा गँवा के बैठा है ।

              Written By:-Parhez.Sabri #a_jindgi  MONIKA SINGH afzal The Sensation MR.RATHORE ( ~_I.S.RATHORE_)  broken_boy  Jugaadi Jat