ये हमदोनों के पहले इश्क़ की बात है आँखें खुलने से भी पहले से माँ हमारे साथ है हमारा चलना-फिरना, भागना-दौड़ना वक़्त बेवक़्त संग हमारे खेला है तुमने अपनी मनमानी से तेरा दिल तोड़ना क्या क्या नहीं अब तक झेला है तुमने