मिलें वो सारे दोस्त इक बार फिर से..... और एडमिशन लेले ,इक बार फिर हम जिए वो इंजीनियरिंग इक बार फिर ... वो लाइब्रेरी , कैंटीन ,और वो जिंदगी बिना गम.. वो केमिस्ट्री की लैब और समा मैम का चेहरा वो बिना बात की बंक वो मेंटॉर का पहरा वो उड़ती हुई जुल्फे, वो इंप्रेशन की कोशिश वो उसका जोरदार थप्पड़ ,फिर भी मुस्कुराता चेहरा.. डियर जिंदगी कामयाब कर या नाकाम कर दे वो इंजीनियरिंग के दिन देदे, वो इंजीनियरिंग की शाम कर दे #enginering_ke_din #sapne