सब मिट्टी हो जाता है भूख दफ़न हो जाता है,खून पानी हो जाता है। सब खत्म हो जाता है,सब मिट्टी हो जाता है। शरीर साथ छोड़ जाता है,आत्मा अमर हो जाता है। सब खत्म हो जाता है,सब मिट्टी हो जाता है। जो पाया तूने यहाँ,वो यहीं रह जाता है। सब खत्म हो जाता है,सब मिट्टी हो जाता है। तू कुछ भी बचा न पायेगा,घर तक ढह जाता है। सब खत्म हो जाता है,सब मिट्टी हो जाता है। मोह माया छोड़ दे तू,पाँच तत्वों का शरीर भी सब खत्म हो जाता है,सब मिट्टी हो जाता है। सच तो यही है, एक दिन सब मिट्टी में मिल जाता है। Jitendra Kumar Rawat #nojotoqiute #nojotothought #nojotowriter #Distroy #AtoZ #भूख #दफ़न #खून #पानी #सबखत्म #मिट्टी #शरीर #आत्मा #अमर #मिट्टी #पाया #यहाँ, #घर #ढह #मोह #माया #छोड़ #पाँचतत्वों #शरीर