कि रंजिशें किसी खेल का हिस्सा तो नही, मग़र कुछ आवाजें बिना घुंघरुओं के सुनाई देती है। और धमक होती है हर उस आह में बैठी, खिलखिलाती जिंदगी जहाँ रोती दिखाई देती है। एक सदके कि कोशिश कई सदियाँ बिगाड़ देती है, शोर तो खामोश होता है पर गूँज सुनाई देती है। व क्या करेगा जानकर हर किस्से को मोहित, जहाँ फैसले बेख़बर और मोमबत्तियां जलती दिखाई देती है #Sadiyaan...