जमाना भूल जाओगे
हमारा दिल जो देखोगे जमाना भूल जाओगे
अगर जाना भी चाहोगे तो जाना भूल जाओगे
कसम खाता हूं तेरी , खुद को सताना भूल जाओगे
अगर गोली चलाओगे तो निशाना भूल जाओगे
कबूतर हूं मोहब्बत की मजारों का
पकड़ना भी अगर चाहो पकड़ना भूल जाओगे
मैं वो पागल बादल हूं जो ठहरा कहीं नहीं