शत प्रतिशत सच हैं सपनों की राह बड़ी नही तेरी चाह बड़ी हैं, एक बार मन मे ठान के तो देख तेरी मंजिल तेरे पास खड़ी हैं, हौसले हो अगर बुलंद तो मिटती नहीं हस्ती बाजीगर की, तेज आँखों मे हो,तन्मय मनोबल हो सूखती नहीं मिट्टी मरुधरा की, तो प्यारे अपनो का आशीष ले कदम बढ़ा सपनो की राह पर, पा लेगा तू अपनी मंज़िल बस अपनो का साथ व सहयोग लेकर । #82Apnirah, सपना, 6 पंक्तियों में लिखिए, समय सीमा - आज रात 9 बजे 23Aug2020 #ourwayofmotive #our_way_of_motive #YourQuoteAndMine